मूल्यांकन की चिंता पर एमएमटीसी का विनिवेश टला

मूल्यांकन की चिंता पर एमएमटीसी का विनिवेश टला

नई दिल्ली : एक अंतर-मंत्रालयी समिति ने सार्वजनिक क्षेत्र की एमएमटीसी में सरकार की 9.33 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री योजना टाल दी। कंपनी के शेयरों के मूल्यांकन को लेकर चिंता के चलते इसका विनिवेश टाला गया है।

विनिवेश सचिव रवि माथुर ने संवाददाताओं को बताया कि एमएमटीसी का निर्गम फिलहाल टाल दिया गया है। मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह ने मूल्यांकन के मुद्दे पर मर्चेंट बैंकरों की सिफारिशें स्वीकार नहीं की। एमएमटीसी का निर्गम मूलरूप से 14 मार्च को बाजार में आना था। माथुर ने हालांकि यह नहीं बताया कि एमएमटीसी में विनिवेश पर निर्णय के लिए मंत्रिसमूह की अगली बैठक कब होगी।

कंपनी का निर्गम टलने की खबर आते ही इसका शेयर 7 प्रतिशत से अधिक उछल गया। शुरुआती कारोबार में एमएमटीसी का शेयर 5 प्रतिशत से अधिक टूटकर 52 सप्ताह के निचले स्तर. 280.25 रुपये पर आ गया था। लेकिन विनिवेश टलने की खबर आते ही बीएसई में कंपनी का शेयर 7.55 प्रतिशत उछलकर 318.85 रुपये पर पहुंच गया।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज में भी एमएमटीसी का शेयर 7 प्रतिशत मजबूत होकर 317.70 रुपये पर पहुंच गया।

वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह द्वारा एमएमटीसी में हिस्सेदारी बिक्री के लिए कंपनी के शेयर का आधार मूल्य तय किया जाना था।

सरकार ने एमएमटीसी में विनिवेश के लिए तीन मर्चेंट बैंकरों- एवेंडस, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट सर्विसेज और आईडीएफसी. का चयन किया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 15:17

comments powered by Disqus