Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 10:38
.jpg)
ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : संसद के मॉनसून सत्र के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी किए जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। सात सिंतबर के बाद पेट्रो कीमतों में चार से पांच रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।
गौर हो कि जुलाई में पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद सरकार के घटक दलों ने इसका काफी विरोध किया था। उधर, यूरोप और चीन में विनिर्माण के कमजोर आंकड़ों की वजह से केंद्रीय बैंक की ओर राहत उपायों की उम्मीद बढ़ने से एशियाई बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई।
न्यूयार्क का मुख्य अनुबंध अक्तूबर डिलिवरी का लाइट स्वीट क्रूड 78 सेंट की बढ़त के साथ 97.25 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसी तरह अक्तूबर डिलिवरी का ब्रेंट नार्थ सी क्रूड 37 सेंट चढ़कर 116.15 डालर प्रति बैरल रहा।
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 10:36