मोंटेक को 5.5 फीसद की आर्थिक वृद्धि दर की उम्मीद -Montek expects economic growth of 5.5 per cent

मोंटेक को 5.5 फीसद की आर्थिक वृद्धि दर की उम्मीद

मोंटेक को 5.5 फीसद की आर्थिक वृद्धि दर की उम्मीद नई दिल्ली : बेहतर मानसून के मद्देनजर योजना आयोग ने उम्मीद जतायी है कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि 5.5 प्रतिशत रहेगी। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि इस वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था 5.5 प्रतिशत बढ सकती है।

अहलूवालिया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह कृषि के लिए अच्छा साल रहेगा। लेकिन अभी तक उद्योग में किसी तरह का उल्लेखनीय सुधार नहीं दिखा है। मेरा अनुमान है कि भारत के लिए यह साल पिछले साल से अच्छा रहेगा। यानी 5 प्रतिशत से अधिक 5.5 फीसद की वृद्धि दर हासिल होगी। सरकार ने पहले चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद लगायी थी। घरेलू तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था की कठिनाइयों को देखते हुए इसे घटा दिया था।

रिजर्व बैंक ने हाल में मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा में चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर का अनुमान 5.7 से घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 7, 2013, 18:35

comments powered by Disqus