Last Updated: Sunday, July 21, 2013, 20:32

नई दिल्ली : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने बिहार की ऊंची आर्थिक वृद्धि दर के लिए नीतीश कुमार नीत सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य ने केंद्र के संसाधनों पर आश्रित होने के बजाय खुद अपनी क्षमताओं का निर्माण किया।
उन्होंने कहा कि यद्यपि बिहार ‘बीमारू’ राज्यों में शुमार था, इसने 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान देश के सभी राज्यों में सबसे अधिक वृद्धि हासिल की।
अहलूवालिया ने कहा, ‘भारत सरकार गरीब राज्यों को अधिक संसाधन देती रही और बिहार के मामले में हमारे पास एक विशेष योजना है, वृद्धि दर नगण्य से बहुत अच्छे स्तर पर पहुंची तो इसकी वजह संसाधन नहीं बल्कि चीजों के सही दिशा में आगे बढ़ना है और यह बिहार ने खुद अपनी क्षमता से बनाई है।’
योजना आयोग के उपाध्यक्ष यहां एक पुस्तक ‘दि न्यू बिहार. रीकिंडलिंग गवर्नेंस एंड डेवलपमेंट’ के अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। यह पुस्तक नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने लिखी है। अहलूवालिया ने दिवंगत नेता मुरासोली मारन का उद्धरण दिया जिसमें मारन ने कहा था कि ये राज्य पिछड़े नहीं हैं, बल्कि ये कुप्रबंधन के शिकार हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 21, 2013, 20:32