मोंटेक ने रेल भाड़ा प्राधिकरण पर बंसल से की चर्चा

मोंटेक ने रेल भाड़ा प्राधिकरण पर बंसल से की चर्चा

नई दिल्ली : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने सोमवार को रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने बंसल से रेल भाड़ा और यात्री किराए को तर्कसंगत बनाने के लिए रेल भाड़ा प्राधिकरण की स्थापना के मुद्दे पर चर्चा की।

सूत्रों ने कहा कि आयोग ने रेल भाड़ा प्राधिकरण के गठन पर जोर दिया है। इस प्राधिकरण पर यात्री किराए और माल ढुलाई भाड़ा को दुरुस्त करने का जिम्मा होगा।

आयोग के विचार से, इससे भारतीय रेलवे को आने वाले वषरें में अपनी पूंजीगत खर्चे के लिए व्यापक स्तर पर संसाधन जुटाने में मदद मिलेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 7, 2013, 23:35

comments powered by Disqus