Last Updated: Monday, November 21, 2011, 12:47
नई दिल्ली : हैंडसेट बनाने वाली मोटोरोला ने सबसे अधिक बिकने वाला अपना स्मार्टफोन रेजर को नए रूप में प्रस्तुत किया है। पूर्व मॉडलों की तुलना में यह ज्यादा आकषर्क और बेहतर है।
एंड्रायड 2.3 पर आधारित यह स्मार्टफोन 4.3 इंच एमोलेड डिस्प्ले, एक जीबी रैम तथा ड्यूल कोर 1.2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर से युक्त है। इसके अलावा इसमें 720 पी एचडी वीडियो कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल क्षमता का कैमरा है।हैंडसेट की कीमत 35,990 रुपये है। छूट के बाद इसे 33,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
मोटोरोला मोबिलिटी मोबाइल डिवाइसेस बिजनेस के बिक्री एवं विपणन प्रमुख भारत और दक्षिण-पश्चिम एशिया राजन चावला ने बयान में कहा कि मोटोरोला ने रेजर को नए रूप में फिर से पेश किया है। इस नये हैंडसेट से कंपनी को स्मार्टफोन खंड में अच्छी पैठ बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है कंपनी को इस खंड में एप्पल और सैमसंग जैसी कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।
शोध कंपनी के अनुसार सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान स्मार्टफोन का बाजार वैश्विक रूप से 42.6 प्रतिशत बढ़कर 11.81 करोड़ इकाई रहा। इसमें सैमसंग, एप्पल तथा नोकिया की मजबूत हिस्सेदारी रही।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 21, 2011, 18:50