मोदी अच्छे साबित होंगे या नहीं, कहना कठिन: गोदरेज

मोदी अच्छे साबित होंगे या नहीं, कहना कठिन: गोदरेज

मोदी अच्छे साबित होंगे या नहीं, कहना कठिन: गोदरेजनई दिल्ली : यह कहना कठिन है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी अगर प्रधानमंत्री बनते हैं तो उद्योग एवं अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे होंगे या नहीं। यह बात गोदरेज समूह के अध्यक्ष अदि गोदरेज ने कही है।

एक न्‍यूज चैनल के शो में उन्होंने कहा कि अभी मैं जानता हूं कि नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में अच्छा काम किया है, हो सकता है कि अगर वह प्रधानमंत्री बनें तो केंद्र में कुछ अच्छा काम करें लेकिन केंद्र में अभी उनका परीक्षण नहीं हुआ है।

गोदरेज से जब पूछा गया कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो क्या वह भारतीय उद्योग और भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ठीक रहेंगे तो उन्होंने कहा कि वह कभी भी केंद्रीय कैबिनेट में नहीं रहे। यह कहना कठिन है।

उन्होंने कहा कि कभी-कभार किसी राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में लोग काफी अच्छे होते हैं। वे केंद्रीय मंत्री या प्रधानमंत्री के रूप में अच्छे नहीं हो सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 2, 2013, 09:13

comments powered by Disqus