Last Updated: Saturday, May 18, 2013, 13:27
अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिंस एक्सचेंजों के वायदा कारोबार का विरोध करते हुए कहा है कि यह राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के विकास के रास्ते में बाधक है। उन्होंने आज व्यापारियों के एक संगठन से यह बात कही।
कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से जारी विज्ञप्ति में मोदी के हवाले से कहा गया है, ‘‘जिंस एक्सचेंजों का वायदा कारोबार राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के रास्ते बाधा है और मैं इसका विरोध करता हूं।’’
गुजरात के मुख्यमंत्री ने गांधीनगर में अपने आवास पर विभिन्न राज्यों के व्यापारी नेताओं के साथ बैठक की। बैठक की अगुवाई कैट ने की। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मोदी ने खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का भी विरोध किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 18, 2013, 13:27