Last Updated: Friday, February 24, 2012, 08:31
नई दिल्ली : भारत में महंगे स्मार्टफोन और टैबलेट की लोकप्रियता बढ़ने के बावजूद आज भी मोबाइल फोन खरीदने के लिए भारतीयों में कीमत सबसे ज्यादा महत्व रखती है। मोबाइल वीडियो सेवा प्रदाता वुक्लिप के सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है।
सर्वेक्षण में भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील, सउदी अरब और रूस जैसे देशों को शामिल किया गया। सर्वेक्षण में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर लोग हैंडसेट खरीदते समय उसके विशेषता देखते हैं, लेकिन भारतीय सबसे ज्यादा कीमत पर ध्यान देते हैं।
सर्वेक्षण में शामिल 36 फीसद भारतीयों ने कहा कि वे हैंडसेट खरीदते समय उसका मूल्य देखते हैं। वहीं 26 प्रतिशत ने विशेषता के आधार पर हैंडसेट खरीदने की बात कही। वहीं वैश्विक स्तर पर 33 फीसद लोगांे का कहना था कि वे हैंडसेट खरीदते समय सबसे ज्यादा फीचर्स का ध्यान रखते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 14:01