मोबाइल दिशानिर्देशों पर ट्राई को आखिरी मौका - Zee News हिंदी

मोबाइल दिशानिर्देशों पर ट्राई को आखिरी मौका

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को मोबाइल कनेक्शनों के लिए प्रमाणन की प्रक्रिया को कड़ा बनाने के बारे में केंद्र के दिशानिर्देशों पर अपने सुझाव देने के लिए आखिरी मौका दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि यदि दूरसंचार नियामक सुझावों के साथ आगे आने में विफल रहता है, तो वह कुछ निर्देश दे सकती है।

 

मुख्य न्यायाधीश एस एच कपाड़िया की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, अब हमें ट्राई के सुझावों की जरूरत है। हम उन्हें आखिरी मौका दे रहे हैं। यदि वे सुझाव नहीं देते तो हम ही कुछ निर्देश देंगे। अतिरिक्त सालिसिटर जनरल गौरब बनर्जी ने कहा कि पीठ से ट्राई द्वारा सुझाव देने के लिए कुछ और समय मांगा है। सुप्रीम कोर्ट मोबाइल फोन कनेक्शन देने से पहले ग्राहकों के प्रमाणन की प्रक्रिया को सख्ती से लागू किए जाने की मांग पर एक जहित याचिका की सुनवाई कर रहा है।

 

कोलकाता के याचिकाकर्ता अविशेक गोयनका ने कहा कि आतंकवादी हमलों में मोबाइल के इस्तेमाल संबंधित बातें सामने आने के मद्देनजर प्रमाणन प्रक्रिया जरूरी है। उन्होंने उन खबरों का उल्लेख किया जिनमें कहा गया है कि मुंबई और दिल्ली धमाकों दोनों में आरोपियों बोगस सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे।

 

हालांकि मुख्य न्यायाधीश के साथ न्यायमूर्ति ए के पटनायक और न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की पीठ का विचार था कि इस मामले में ट्राई के सुझावों का इंतजार करना उचित होगा, क्योंकि अदालतें नियामक की भूमिका में नहीं आ सकतीं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 6, 2012, 18:33

comments powered by Disqus