मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी फरवरी तक: सिब्बल

मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी फरवरी तक: सिब्बल

नई दिल्ली: दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी सुविधा राष्ट्रीय स्तर पर अगले साल फरवरी तक लागू कर दी जाएगी। इस सुविधा के तहत ग्राहक किसी भी राज्य में दूसरी कंपनी का कनेक्शन लेने पर भी चाहे तो अपना पुराना नंबर बरकरार रख सकेंगे।

सिब्बल ने यहां दूरसंचार सम्मेलन इंडिया टेलीकॉम 2012 के उद्घटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय दूरसंचार नीति (एनटीपी) 2012 को समय से लागू करने के लिए दूरसंचार विभाग ने अगले तीन महीने दिसंबर 2012 से फरवरी 2013 तक के लिए एक व्यापक एजेंडा तैयार किया है।

उन्होंने कहा कि इस एजेंडा में स्पेक्ट्रम आबंटन और कीमत निर्धारण की मंजूरी , एकीकृत लाइसेंस प्रणाली, विलय और अधिग्रहण संबंधी नए दिशा-निर्देश, एक दूसरे के बीच स्पेक्ट्रम की साझेदारी करने संबंधी दिशा-निर्देश तय करना, अनुसंधान और विकास के लिए कोष का गठन और राष्ट्रीय स्तर पर मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी को लागू करना शामिल हैं।

मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी सुविधा फिलहाल एक सर्किल के अंतर ही सीमित है। देश को 22 दूरसंचार सर्किलों में बांटा गया हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 13, 2012, 17:46

comments powered by Disqus