मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता भारत

मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता भारत


नई दिल्ली : 90 करोड़ से भी अधिक उपभोक्ताओं के साथ भारत विश्व में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बन गया है। वर्ष 2011 में विश्व की कुल ऑनलाइन जनसंख्या का 10 प्रतिशत से भी अधिक हिस्सा भारत में रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज लंदन में यह बात कही।

स्वास्थ्य सूचनाविज्ञान की भूमिका-भारत में आम आदमी के लिए स्वास्थ्य किस प्रकार विशिष्ट है नामक विषय पर स्वास्थ्य सेवा और जीवनविजन वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में आजाद ने कहा कि भारत में मोबाइल दूरसंचार सुविधाओं में अत्याधीक वृद्धि दर्ज की गई है। देश के दूरस्थ क्षेत्रों में निर्धनतम परिवारों तक पहुंची यह सुविधा समावेशी विकास का एक उदाहरण है।

केवल वर्ष 2011 में ही भारत में 14 करोड़ 20 लाख मोबाइल फोन के नये उपभोक्ता इस सेवा के साथ जुड़ गए थे, जो पूरे अफ्रीका के मोबाइल फोन ग्राहकों की तुलना में दुगुना है और अरब राज्यों, सीआईएस और यूरोप को एक साथ मिलाकर उनसे अधिक है। भारत में पूरे विश्व की तुलना में मोबाइल फोन पर लगने वाला शुल्क सबसे कम है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 3, 2012, 08:48

comments powered by Disqus