मौद्रिक नीति की समीक्षा की मुख्य बातें

मौद्रिक नीति की समीक्षा की मुख्य बातें

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोमवार को घोषित मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा की मुख्य बातें इस प्रकार हैं।

-नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में 0.25 प्रतिशत की कटौती।
-सीआरआर कटौती के बाद घटकर 4.5 प्रतिशत रहा।
- रेपो और रिवर्स रेपो दर क्रमश: आठ और सात प्रतिशत पर स्थिर।
-सीआरआर में कटौती से बैंकिंग तंत्र में 17,000 करोड़ रुपये उपलब्ध होंगे।
-सरकार द्वारा सुधारों के क्षेत्र में हाल में उठाए गए कदम आर्थिक वृद्धि और मुद्रास्फीति के गणित के अनुकूल।
-मुद्रास्फीति अब भी चुनौती, वृद्धि से जुड़े जोखिम बढ़े।
- डीजल के दाम बढ़ने और सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति सीमित होने से महंगाई पर दबाव बढ़ेगा।
-जुलाई-सितंबर के दौरान आर्थिक गतिविधियां सुस्त रही।
- चालू खाते के घाटे को वहनीय स्तर पर रखना रोजकोषीय मजबूती पर निर्भर करेगा।

First Published: Monday, September 17, 2012, 13:14

comments powered by Disqus