मौद्रिक नीति में RBI मुद्रास्फीति पर गौर करेगाः सुब्बाराव

मौद्रिक नीति में RBI मुद्रास्फीति पर गौर करेगाः सुब्बाराव

मौद्रिक नीति में RBI मुद्रास्फीति पर गौर करेगाः सुब्बारावनई दिल्ली : रिजर्व बैंक ने आज कहा है कि वह पहली तिमाही की मौद्रिक नीति तैयार करते समय मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर गौर करेगा। जून माह में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति चार माह तक घटने के बाद बढ़कर 4.86 प्रतिशत पर पहुंच गई। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के बाद रिजर्व बैंक गवर्नर डी. सुब्बाराव ने यहां संवाददाताओं से कहा, बेशक, नीति तैयार करते समय हम मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर भी गौर करेंगे। प्याज, चावल और दूसरे अनाज के दाम बढ़ने से थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति जून माह में बढ़कर 4.86 प्रतिशत हो गई। इससे एक महीना पहले यह 4.7 प्रतिशत रही थी।

रिजर्व बैंक चालू वित्त वर्ष की मौद्रिक नीति की पहली तिमाही समीक्षा 30 जुलाई को करेगा। रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति को लेकर चिंतित है तो देश के उद्योग जगत की चिंता उंची ब्याज दरों को लेकर है। उद्योग जगत ब्याज दरों को कम करने की मांग कर रहा है ताकि सुस्त पड़ती आर्थिक वृद्धि में तेजी लाई जा सके। सुब्बाराव ने कहा कि वह यहां मास्को में इस सप्ताह अंत में होने वाली जी20 की बैठक में उठने वाले मुद्दों पर चर्चा करने आये हैं।

वित्त मंत्री और सुब्बाराव के बीच बैठक एक घंटे से अधिक चली। बैठक से निकलकर सुब्बाराव ने कहा, मैं यहां वित्त मंत्री के जी20 के मुद्दों पर चर्चा करने आया हूं। जी20 समूह की 19 और 20 जुलाई को मास्को में होने वाली वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में भाग लेने के लिये चिदंबरम को भी जाना है।

चिदंबरम से मिलने के बाद सुब्बाराव की बाद में आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम, मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम राजन और नवनियुक्त अतिरिक्त सचिव के.पी. कृष्णन के साथ अलग अलग बैठकें भी हुई। रिजर्व बैंक गवर्नर से मुलाकात से पहले चिदंबरम ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। समझा जाता है कि इस दौरान उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति और विशेष तौर पर डालर के मुकाबले रपये के हालात पर विचार विमर्श किया।

चिदंबरम ने सिंह को अपनी हाल की वाशिंगटन यात्रा से भी अवगत कराया। वित्त मंत्री ने इस यात्रा में अमेरिकी निवेशकों को भारत में निवेश करने पर जोर दिया। इस दौरान चिदंबरम ने वहां अमेरिकी वित्त मंत्री जैकब ल्यू के अलावा कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रमुखों से भी मुलाकात की। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 59.89 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे कुछ दिन पहले यह 61.21 रुपये प्रति डॉलर के निम्न स्तर को छू चुका है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 15, 2013, 21:13

comments powered by Disqus