Last Updated: Saturday, August 24, 2013, 19:37
वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्दे ने सभी देशों को सावधान किया है कि उदार ऋण नीतियों को वापस लेने का समय अभी नहीं है। लेगार्दे ने कल केन्द्रीय बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के एक सम्मेलन में कहा कि पिछले वैश्विक आर्थिक संकट के समय लागू प्रोत्साहन पैकेजों और गैर परंपरागत मौद्रिक नीतियों (यूएमपी) से वैश्विक और घरेलू अर्थव्यवस्थाओं को स्थिरता प्रदान करने में सहायता मिली है। संकट के शुरू में इस तरह के पैकेज से वित्तीय बाजार को डूबने से बचाया जा सका और बाजार में गतिविधियां जारी रह सकीं।
उन्होंने कहा, मैं शुरू में ही यह कहना चाहूंगी कि मैं इसको खत्म करने की जल्दी के पक्ष में नहीं हूं। यूएमपी की अभी सभी देशों में जरूरत है। इनमें से कुछ देशों में इसे अपेक्षाकृत ज्यादा समय तक जारी रखने की जरूरत है। आईएमएफ प्रमुख लेगार्दे ने तर्क दिया कि यूरोप और जापान को गैर-परंपरागत मौद्रिक नीति से अच्छा फायदा हुआ है। वहां अभी इस नीति से हटने में कुछ समय लगेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि इस नीति में बदलाव अर्थव्यवस्थाओं में सुधार की गति पर निर्भर होना चाहिए। क्योंकि स्थिति में सुधार तेज होने पर नीतिगत बदलाव का जोखिम कम रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 24, 2013, 19:37