‘म्यूचुअल फंड उद्योग को पेश करनी चाहिए सरल निवेश योजनाएं’

‘म्यूचुअल फंड उद्योग को पेश करनी चाहिए सरल निवेश योजनाएं’

नई दिल्ली : देश के म्यूचुअल फंड उद्योग के पास अपने ग्राहकों के लिए सरल उत्पाद पेश करने का विकल्प है। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने आज कहा कि इस उद्योग को जटिल के बजाय सरल उत्पाद पेश करने चाहिए।

वित्त मंत्रालय में वित्तीय स्थिरता विकास परिषद (एफएसडीसी) में सलाहकार सी एस महापात्रा ने कहा कि उद्योग को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि किस प्रकार से म्यूचुअल फंड को कारोबार की दृष्टि से एक बेहतर विकल्प बनाया जा सकता है। खासकर छोटे शहरों और कस्बों में पहुंच बढ़ाने की दृष्टि से।

उन्होंने कहा कि इसका समाधान प्रौद्योगिकी और नवप्रवर्तन वाले उत्पाद हैं। मैं बहुत ज्यादा जटिल उत्पादों के पक्ष में नहीं हूं। महापात्रा ने आज यहां एसोचैम के कार्यक्रम के मौके पर कहा, भारत एक घनी आबादी वाला देश है और सिर्फ वित्तीय क्षेत्र के हस्तक्षेप मात्र से ‘वनीला उत्पाद’ पेश करने का विकल्प बनता है।’’ हाल के समय में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने म्यूचुअल फंड उद्योग के लाभ के लिए कई तरह के उपायों की घोषणा की है। इसमें नया वितरण कैडर के प्रावधान के अलावा छोटे शहरों में पहुंच के लिए प्रोत्साहन शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 12, 2012, 15:52

comments powered by Disqus