यात्रियों को लुभाएगी एयर इंडिया - Zee News हिंदी

यात्रियों को लुभाएगी एयर इंडिया

नई दिल्ली: एयर इंडिया ने सालाना 1,000 से 1,200 करोड़ रुपया अतिरिक्त आय अर्जित करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिये कंपनी आने वाले सप्ताह में इकॉनमी क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को अपग्रेड कूपन बेचकर उन्हें बिजनेस क्लास में यात्रा करने के लिये लुभाएगी।

 

एयर इंडिया के सूत्रों के अनुसार कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार से जुड़ी इस योजना को शीतकालीन समय-सारणी में शामिल किया जाएगा। यह योजना घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय यात्री दोनों के लिये उपलब्ध होगी।

 

सूत्रों के मुताबिक घरेलू क्षेत्र में इन अपग्रेड वाउचर्स की कीमत 4,000 से 6,000 रुपया तथा लंदन तथा टोरोंटो जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिये 200 से 300 डालर होगी।

 

इस वाउचर को एयर इंडिया की वेबसाइट, काउंटर तथा अन्य मनोनीत केंद्रों से खरीदा जा सकता है। इससे इकानमी क्लास के यात्रियों को चेक इन के वक्त अपग्रेड कर बिजनेस क्लास में जगह दी जा सकती है। हालांकि यह सुविधा सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करेगी।

 

सूत्रों के मुताबिक हम पिछले साल के मुकाबले हर महीने अपने राजस्व में 100 से 150 करोड़ रुपये का इजाफा चाहते हैं। इसके अलावा एयर इंडिया यात्रियों को लुभाने के लिये वेबसाइट से टिकट लेने वालों को माइलेज प्वाइंट भी देने का निर्णय किया है। यह उस छूट से अलग होगा जिसमें टिकट पर पहले से रियायत दी जा जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 6, 2011, 11:28

comments powered by Disqus