Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 20:10
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: अगर सूत्रों पर यकीन करें तो जल्द ही बाजार में दुनिया की सबसे सस्ती बाइक दस्तक देगी। जापान की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा ने दावा किया है कि वह भारतीय बाजार में दुनिया की सबसे सस्ती बाइक बनाने पर काम कर रही है। कंपनी के मुताबिक इस मोटर साइकिल की कीमत करीब 500 डॉलर (करीब 27 हजार रुपये) होगी।
भारत में अपने पांचवें अनुसंधान एवं विकास केंद्र (आरएंडडी सेंटर) की स्थापना की घोषणा करते हुए यामाहा ने कहा कि भारत कम कीमत पर मोटरसाइकिल बनाने वाले एक वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित होगा।
देश से अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के देशों के लिए भी निर्यात किया जाएगा। यामाहा की नई इकाई यामाहा मोटर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (वाईएमआरआई) की स्थापना इस साल फरवरी में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के पास सूरजपुर में की गई है।
मोटरसाइकिल की लांचिंग कब होगी, इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि बाइक का इंजन 100 सीसी या इससे अधिक का होगा। इसे सबसे पहले भारत में लांच किया जाएगा।
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 19:35