याहू के लिए बोली लगाएगा माइक्रोसॉफ्ट! - Zee News हिंदी

याहू के लिए बोली लगाएगा माइक्रोसॉफ्ट!

न्यूयॉर्क : माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट कंपनी याहू इंक को खरीदने की नई बोली लगाने की तैयारी कर रही है और वह इस संबंध में निजी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक पार्टनर्स से गठजोड़ कर सकती है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने जानकार सूत्रों के हवाले से यह रपट प्रकाशित की है।

 

रपट के अनुसार, जिस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है उसमें माइक्रोसॉफ्ट कुछ अरब डॉलर लगाएगी जबकि अतिरिक्त राशि बैंकों तथा सिल्वर लेक व कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड जैसे खरीद सहयोगियों से मांगी जाएगी।

 

उल्लेखनीय है कि दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने इससे पहले 2008 में भी याहू को खरीदने के लिए 44.6 अरब डॉलर की बोली पेश की थी जिसे याहू ने खारिज कर दिया। याहू कई और प्रयासों को भी नकार चुकी है।

 

रपट में बेनामी सूत्रों के हवाले से कहा गया है, निजी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक पार्टनर्स इसके निवेशकों में से एक कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड तथा माइक्रोसॉफ्ट कोर्प मिलकर काम कर रही है ताकि याहू को खरीदने के लिए बोली पेश की जा सके। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 20, 2011, 17:02

comments powered by Disqus