याहू के सीईओ ने इस्तीफा दिया - Zee News हिंदी

याहू के सीईओ ने इस्तीफा दिया




वाशिंगटन : इंटरनेट सर्च इंजन याहू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्कॉट थैम्पसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। याहू ने रविवार को बताया कि फिलहाल रॉस लेविंसन को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार निदेशकों के बोर्ड ने फ्रेड एमोरोसो की कम्पनी का अध्यक्ष नियुक्त किया है और दोनों नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

 

कंपनी ने बयान में कहा कि स्कॉट थैम्पसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और लेविंसन उनकी जगह लेंगे। थैम्पसन जनवरी 2012 में याहू के सीईओ नियुक्त किए गए थे। एजेंसी के अनुसार याहू के भागीदार डैन लोएब ने थैम्पसन पर शैक्षणिक योग्यता संबंधी गलत सूचना देने का आरोप लगाया था। थैम्पसन ने दावा किया था कि वह स्टोनहिल कॉलेज से कम्प्यूटर विज्ञान में स्नातक हैं। इसके बाद से वह आलोचनाओं के केंद्र में थे।

(एजेंसी)

First Published: Monday, May 14, 2012, 14:38

comments powered by Disqus