Last Updated: Saturday, May 18, 2013, 17:39
तोक्यो : याहू जापान कार्प को अपने करीब 2.20 करोड़ उपयोगकर्ताओं की पहचान (आई-डी) चोरी हो जाने का संदेह हैं। कंपनी ने कहा है कि किसी ने उसके याहू जापान पोर्टल की प्रशासनिक प्रणाली में अनाधिकृत रूप से सेंध लगाकर यह काम किया है।
कंपनी ने कल एक बयान जारी करके कहा, ‘‘हमें नहीं मालूम कि 2.20 करोड़ आई-डी वाली फाइल में चोरी हुई हैं या नहीं, लेकिन हम इसकी संभावना से इंकार नहीं कर सकते। ’’ कंपनी ने कहा है कि उसने अपने सुरक्षा उपायों को और मजबूत कर दिया है ताकि इस तरह की घटनायें फिर नहीं हों। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 18, 2013, 17:39