Last Updated: Monday, May 21, 2012, 17:16
बीजिंग : दो भारतीय व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के मामले में चीन और भारत के बीच विवाद सोमवार को और गहरा गया। भारत ने दूसरी बार चेतावनी जारी करते हुए व्यापारियांे को यीवू में व्यापार न करने की सलाह दी है।
यीवू चीन का प्रमुख जिंस बाजार है। व्यापारियों को सतर्क करते हुए कहा गया है कि उन्हें वहां लंबी और जवाबदेह न्यायिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है। इससे पहले जनवरी में व्यापारियों को इसी तरह की सलाह जारी की गई थी। अभी पहले वाला मामला समाप्त होने की ओर ही था कि इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। दो भारतीय व्यापारियों श्याम सुंदर अग्रवाल और दीपक रहेजा के खिलाफ भी इसी तरह का मामला था, जो अभी पूरी तरह खत्म नहीं हो पाया।
इन दोनों व्यापारियों को स्थानीय कारोबारियों ने पिछले साल दिसंबर में बंधक बना लिया था और यातना दी थी। भारतीय की ओर से राजनयिक हस्तक्षेप के बाद ही इन व्यापारियों को छुड़ाया जा सका था। उसके बाद से इन दोनों व्यापारियों के यात्रा करने पर प्रतिबंध है और वे चीन से बाहर नहीं जा सकते हैं। शांगहाए में भारत के वाणिज्य दूतावास से मिल रही वित्तीय मदद के बल पर ये दोनों व्यापारी अपना मामला लड़ रहे हैं।
भारत की ओर से जारी नई चेतावनी में कहा गया है कि भारतीय कारोबारियों को यह जानना चाहिए कि यदि वे यहां किसी अदालती विवाद में फंस गए तो कहीं आना जाना बंद हो जाएगा। ऐसे में उन्हें यहां ज्यादा समय तक रुकना पड़ सकता है, जिसके लिए उन्हें अधिक पैसे की जरूरत होगी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 22:46