Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 06:02
वाशिंगटन : भारत अनेक क्षेत्रों में तीव्र गति से प्रगति कर रहा है और ये अमेरिकी कंपनियों के लिए ‘अभूतपूर्व’ अवसर प्रदान करते हैं। यह कहना है अमेरिका के वाणिज्य मंत्री जॉन ब्रायसन का।
सोलह सदस्यीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत दौरे से पिछले हफ्ते लौटे ब्रायसन ने कहा कि उन्होंने तीन भारतीय नगरों की यात्रा के दौरान अमेरिका भारत व्यापार और कारोबारी भागीदारी के लिए जमीनी आधार तैयार करने का काम किया।
ब्रायसन ने एक बयान में कहा, ‘पिछले हफ्ते व्यापार मिशन के दौरान हम लोगों ने भारत के साथ वाणिज्यिक रिश्ते मजबूत करने की दिशा में सशक्त कदम उठाए।’ ब्रायसन ने नई दिल्ली, जयपुर और मुंबई का दौरा किया तथा बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भारत की जरूरतों पर अपना ध्यान केंद्रित किया। अगले पांच साल में भारत बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में 1,000 अरब डालर निवेश करने की योजना बना रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 11:46