यूएस को एच-1बी वीजा के लिए पहले दिन 50,000 पैकेज

यूएस को एच-1बी वीजा के लिए पहले दिन 50,000 पैकेज

वाशिंगटन : अमेरिका को एच-1बी वीजा के लिए पहले दिन आवेदन के रूप में 50,000 पैकेज मिले हैं। यह बताता है कि एक अक्तूबर 2013 से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के लिए एच-1बी वीजा की मांग बढ़ी है। कामकाजी वीजा के बाद देश में सबसे ज्यादा इसी वीजा की मांग रहती है। यूएसआईसीएस (यूनाइटेड स्टेट्स सिटिजनशिप एंड इमीग्रेशन सर्विसेज) एक अप्रैल से वित्त वर्ष 2014 के लिये एच1बी वीजा प्राप्त कर रहा है। बहरहाल, यूएसआईसीएस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

कंप्यूटर वर्ल्ड की रिपोर्ट में वर्जीनिया स्थित सरकारी सेवा और प्रौद्योगिकी प्रदाता एफसीआई फेडरल के हवाले से कहा गया है कि एक दिन में एच-1बी वीजा के लिये 50,000 पैकेज मिले हैं। एफसीआई फेडर एच-1बी आवेदनों के प्रसंस्करण में सहायता के लिये यूएससीआईएस को कर्मचारी उपलब्ध कराता है।

एक पैकेज में एच-1बी आवेदन के साथ कई आवेदन होते हैं। हालांकि पूर्व के अनुभव के आधार पर एक पैकेज में औसतन 1.2 एच-1बी आवेदन होते हैं। कंप्यूटर वर्ल्ड के मुताबिक दूसरे दिन एच-1बी पैकेजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी।

अमेरिकी संसद की मंजूरी के मुताबिक यूएससीआईएस एक अक्तूबर 2013 से शुरू होने वाले वित्त वर्ष 2014 के लिये 65,000 एच-1बी वीजा जारी कर सकता है। इसके अलावा यूएससीआईएस अमेरिकी शैक्षणिक संस्थानों से स्नात्कोत्तर या उच्च डिग्री हासिल करने वालों को 20,000 एच-1बी वीजा जारी कर सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 13:19

comments powered by Disqus