यूएस, यूरोप में 10000 नौकरियां देगी एचसीएल - Zee News हिंदी

यूएस, यूरोप में 10000 नौकरियां देगी एचसीएल




दावोस : भारतीय आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नालाजीज ने  गुरुवार को कहा कि वह अगले पांच साल में यूरोप तथा अमेरिका में 10,000 स्थानीय नौकरियां देगी। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक में रोजगार सृजन से जुड़ी यह सबसे बड़ी घोषणा है।

 

एचसीएल टेक के सीईओ विनीत नायर ने इसे वृद्धि के लिए सामाजिक रूप से जवाबदेह व्यापार माडल बताते हुए यह घोषणा की। नायर ने कहा कि कंपनी ये रोजगार शिक्षण संस्थानों, स्थानीय सरकारों, स्थानीय समुदायों व इन क्षेत्रों के ग्राहकों के जरिए नये अभियंताओं को देगी।

 

उल्लेखनीय है कि कल ही जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने मंच की सालाना बैठक में कल कहा था कि यूरोप निवेशकों के लिए आदर्श स्थान बनने के लिए प्रयास करेगा लेकिन यह भी जरूरी है कि यूरोप में आने वाली विदेशी कंपनियां स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार सृजित करें।

 

नायर ने कहा कहा कि उनकी कंपनी ने सामाजिक मोर्चे पर और जवाबदेह बनते हुए व्यापार वृद्धि के माडल को अपनाते हुए कई कदम उठाए हैं।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 26, 2012, 23:40

comments powered by Disqus