यूएसआईबीसी ने निवेश संधि के लिए ‘गुट’ बनाया

यूएसआईबीसी ने निवेश संधि के लिए ‘गुट’ बनाया

यूएसआईबीसी ने निवेश संधि के लिए ‘गुट’ बनायावाशिंगटन : प्रस्तावित द्विपक्षीय निवेश संधि (बिट) के लिए वार्ता जारी रहने के बीच अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) ने नौकरियों और वृद्धि के लिए एक ‘गुट’ बनाया है, जिससे इस महत्वपूर्ण करार को पूरा किया जा सकेगा।

अमेरिका के बिट के वार्ताकारों के साथ यूएसआईबीसी के संवाददाता सम्मेलन में कहा गया कि यह गुट भारतीय अमेरिकी समुदाय की उद्योग क्षेत्र की सामूहिक मजबूती तथा अकादमिक विशेषज्ञता के जरिए यह सुनिश्चित करेगा कि बिट पर बातचीत पूरी हो और उसको अनुमोदित किया जाए।

यूएसआईबीसी ने एक बयान में कहा कि इस गठजोड़ की सह अध्यक्षता राजदूत सुसान एस्सरमैन करेंगी। यह गठजोड़ अमेरिकी वार्ताकारों को अमेरिका-भारत द्विपक्षीय निवेश संधि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगा और अंत में अमेरिकी सीनेट से इसे अनुमोदित करने का आग्रह करेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 26, 2012, 12:27

comments powered by Disqus