Last Updated: Friday, June 28, 2013, 16:05
नई दिल्ली : यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने वित्त वर्ष 2012-13 के लिए सरकार को 106 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मिलिंद खरात ने आज यहां इस राशि का चेक वित्त मंत्री पी चिदंबरम को दिया।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने कुल 70.66 प्रतिशत का लाभांश घोषित किया है। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 52 प्रतिशत यानी 78 करोड़ रुपये का लाभांश दिया था।
वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत बढ़कर 527.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष (2011-12) में 386.79 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की प्रीमियम आय 13 प्रतिशत बढ़कर 9,266 करोड़ रपये पर पहुंच गई। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 28, 2013, 16:05