यूनाइटेड ब्रेवरीज को 34 करोड़ का मुनाफा

यूनाइटेड ब्रेवरीज को 34 करोड़ का मुनाफा

मुंबई : यूनाइटेड ब्रेवरीज ने 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 34.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19.5 करोड़ रुपये रहा था।

विजय माल्या की अगुवाई वाले समूह की कंपनी का कारोबार इस दौरान बढ़कर 875 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 750 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी के शुद्ध लाभ और आमदनी में गिरावट आई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 98.64 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,226 करोड़ रुपये रही थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 9, 2012, 10:37

comments powered by Disqus