यूनाइटेड स्प्रिट्स में हिस्सेदारी खरीद सकती है डिएगो

यूनाइटेड स्प्रिट्स में हिस्सेदारी खरीद सकती है डिएगो

बेंगलूर/लंदन : ब्रिटेन की डिएगो विजय माल्या की स्वामित्व वाली यूनाइटेड स्प्रिट्स में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। हालांकि दोनों कंपनियों ने कहा कि सौदे को लेकर अभी कुछ भी निश्चित नहीं है।

यूनाइटेड स्प्रिट्स की सालाना आम बैठक के बाद यूबी समूह के चेयरमैन विजय माल्या ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों यूनाइटेड स्प्रिट्स तथा यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग ने आज सुबह बयान जारी कर कहा कि वे डिएगो के साथ यूनाइटेड स्प्रिट्स में हिस्सेदारी बेचने के लिये बातचीत कर रहे हैं। माल्या ने यह स्पष्ट किया कि बातचीत शुरूआती चरण में है और सौदे को लेकर अभी कुछ निश्चित नहीं है। इससे पहले, बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यूनाइटेड स्प्रिट्स ने कहा है, ‘यूनाइटेड स्प्रिट्स में हिस्सेदारी खरीदने के लिये डिएगो उसके तथा यूनाइटेड ब्रेवरेज के साथ बातचीत कर रही है। इस बारे में माल्या ने और कुछ बताने से मना कर दिया।

यूबी समूह यूनाइटेड स्प्रिट्स की प्रवर्तक कंपनी है जिसमें उसकी 28 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उधर, लंदन स्टाक एक्सचेंज को दी सूचना में डिएगो ने कहा कि डिएगो यूनाइटेड स्प्रिट्स में हिस्सेदारी खरीदने के लिये यूनाइटेड स्प्रिट्स तथा यूनाइटेड ब्रेवरीज के साथ बातचीत कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 20:11

comments powered by Disqus