Last Updated: Thursday, February 16, 2012, 09:25
बर्लिन: यूरो क्षेत्र के वित्त मंत्री यूनान को दूसरे राहत पैकेज के बारे में सोमवार को ब्रुसेल्स में होने वाली बैठक में अंतिम निर्णय करेंगे। यूरो समूह के चेयरमैन ज्यां क्लाड जंक्कर ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यूनान ने यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा 130 अरब यूरो के वित्तीय राहत पैकेज को पाने के लिए शर्तों को पूरा करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। यूरोपीय संघ के नेताओं ने पिछले साल अक्तूबर में यूनान की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने और उसे दिवालिया होने से बचाने के लिए यह राहत पेशकश की थी।
जंक्कर ने वित्त मंत्रियों की तीस घंटे की कॉन्फ्रेंस कॉल के पूरा होने के बाद कहा, ‘फिलहाल हमारी मेज पर जो तथ्य हैं, मुझे भरोसा है कि यूरो समूह इनके आधार पर 20 फरवरी तक आवश्यक निर्णय ले सकता है।’
इससे पहले यूनान के मुख्य राजनीतिक दलों ने यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के दबाव में यूरोपीय आयोग को अपनी ओर से लिखित प्रतिबद्धता जताई थी कि वे यूनानी संसद द्वारा स्वीकृत मितव्ययता पैकेज को लागू करेंगे, बेशक अप्रैल में संसदीय चुनाव के बाद कोई भी सत्ता में आए। ईयू और आईएमएफ द्वारा दूसरे वित्तीय पैकेज के लिए तय की गई शर्तों में से यह भी एक है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 14:56