यूनान के राहत पैकेज पर होगा मतदान - Zee News हिंदी

यूनान के राहत पैकेज पर होगा मतदान

बर्लिन: जर्मनी की चांसलन एंजेला मर्केल के गठबंधन में यूनान को यूरो क्षेत्र में बरकरार रखने के मामले में मतभेद के संकेत के बीच जर्मन संसद में ऋण संकट से जूझ रहे इस देश को राहत पैकेज दिए जाने के संबंध में मतदान होगा।

 

गृह मंत्री हैन्स पीटर फ्रेडरिख ने मतदान से पहले यूनान के यूरो क्षेत्र से स्वैच्छिक तौर पर निकलने की अपील कर के सनसनी पैदा कर दी।

 

फ्रेडरिख मर्केल सरकार के गठबंधन भगीदार किश्चियन सोशल यूनियन के प्रमुख राजनेता हैं और उन्होंने सुझाव दिया कि यूनान यदि 17 देशों के इस समूह से बाहर निकले तो उसके वित्तीय और आर्थिक संकट से उबरने की संभावना ज्यादा है।

 

वह जर्मन मंत्रिमंडल के पहले सदस्य हैं जिन्होंने खुलकर यूनान के यूरो क्षेत्र से बाहर निकलने का प्रस्ताव किया है।

 

उन्होंने यहां छपे एक साक्षात्कार में कहा ‘ मैं यूनान को यूरो क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए मजबूर करने के बारे में बात नहीं कर रहा बल्कि उसे निकलने के लिए ऐसे प्रोत्साहन देने की बात कर रहा हूं जिससे वह इन्कार नहीं कर सकते।’ मीडिया में आई खबरों के मुताबिक कुछ मंत्रिमंडल के कुछ अन्य सदस्यों जिनमें आर्थिक मामलों के मंत्री फिलिप रोसलर भी शामिल हैं, ने यूनान के यूरो क्षेत्र से निकलने का समर्थन किया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 27, 2012, 11:45

comments powered by Disqus