Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 13:24

वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने माना कि उसने यूनान के राहत पैकेज के मामले में बड़ी गलती की। वह इस बात का ठीक से अंदाजा नहीं लगा पाई कि पहले से बदहाल यूनानी अर्थव्यवस्था पर मितव्ययिता का क्या असर होगा।
आईएमएफ ने यूनान के ऋण संकट के संबंधी में अपने आकलन में स्पष्ट तौर पर इस बात को स्वीकार किया। यूनान की अर्थव्यवस्था को तीन साल पहले यूरोप और आईएमएफ के राहत ऋण के जरिये मदद की गई थी, बदले में यूनान को सख्त मितव्ययिता के नियम पर पर सहमत होना पड़ा था जिससे मंदी की स्थिति और बिगड़ी। यूनान में मंदी का यह छठा साल है इसे राहत पैकेज के तौर पर अब तक 310.5 अरब डॉलर में से 258.8 अरब डॉलर मिल चुके हैं।
राहत पैकेज से यूनान का बजट घाटा तो कम हुआ है लेकिन इससे यह देश और गहरी मंदी के दौर में प्रवेश कर गया है। बेरोजगारी की दर 27 प्रतिशत है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 6, 2013, 13:23