यूनान में आर्थिक संकट और गहराया - Zee News हिंदी

यूनान में आर्थिक संकट और गहराया

एथेंस : ऋण संकट में फंसी यूनान की सरकार का कहना है कि श्रमिक लागत कटौती के कुछ मामले हैं जिनपर अमल नहीं होने पर स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है।

 

प्रधानमंत्री लुकस पापाडेमोस ने कहा है कि कर्मचारी संघ और नियोक्ता प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए यदि जल्दी से लागत कटौती पर सहमत नहीं होते हैं तो यूनान के समक्ष स्थिति कठिन हो जाएगी और वह मार्च में वह डिफाल्टर घोषित कर सकता है। यहां सामाजिक भागीदारों के साथ एक बैठक में पापाडेमोस ने कहा कि यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के बीच यूनान की अर्थव्यवस्था के मूल्यांकन पर हुए समझौते में श्रम मुद्दा काफी अहम होगा। यह मूल्यांकन इस महीने के अंत में होना है और इसी से यूनान के लिए ऋण बचत समझौते का स्वरुप तय होगा।

 

यूनान के प्रधानमंत्री ने यहां कहा, ‘इस समझौते और इससे जुड़े कर्ज प्रस्तावों के बिना यूनान के समक्ष मार्च में ऐसा संकट खड़ा हो जाएगा जो उसके नियंत्रण से बाहर होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 5, 2012, 16:43

comments powered by Disqus