Last Updated: Wednesday, September 18, 2013, 00:02
ओस्लो/नई दिल्ली : नार्वे की दूरसंचार कंपनी टेलीनॉर ने आज कहा कि उसकी भारतीय अनुषंगी यूनिनॉर द्वारा ग्राहकों को की जा रही छूट की पेशकश में कटौती किए जाने की उम्मीद है क्योंकि कंपनी एक ऐसे ब्रांड के रूप में पहचान बना चुकी है जो बाजार में सर्वोत्तम मूल्य की पेशकश करती है।
टेलीनॉर ग्रुप के मुख्य वित्तीय अधिकारी रिचर्ड ओलाव ने कहा, हमें यूनिनॉर में उसी तरह की मन:स्थिति रखनी चाहिए जैसी हम मलेशिया में रखते हैं। आने वाले समय में छूट में कटौती की जा सकती है। अब भी ग्राहक हमें बाजार में सर्वोत्तम ब्रांड के तौर पर देखते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 18, 2013, 00:02