Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 14:28

नई दिल्ली: नॉर्वे की कम्पनी टेलीनॉर और भारत की कम्पनी यूनीटेक में आपस में विवादित मुद्दों को मैत्रीपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए समझौता हो गया है। देश में दोनों कम्पनियों का संयुक्त उपक्रम यूनीनॉर है, जिसमें टेलीनॉर की 67 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है, शेष हिस्सेदारी यूनीटेक की है।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 122 दूरसंचार लाइसेंसों को रद्द करने के बाद इस साल के शुरू में टेलीनॉर ने यूनीटेक से अलग होने के लिए उसे नोटिस भिजवाया था और उससे हर्जाने की मांग की थी।
टेलीनॉर ने गुरुवार को एक बयान में कहा, इसकी पुष्टि की जा सकती है कि दोनों पक्ष यूनीटेक वायरलेस (यूनीनॉर) में कारोबार को टेलीनॉर के नियंत्रण वाली नई कम्पनी में स्थानांतरित करने पर सहमत हो गए हैं।"
टेलीनॉर नई कम्पनी के जरिए आगामी 2जी स्पेक्ट्रम नीलामी में शामिल होने की तैयारी कर रही है, लेकिन अभी नीलामी में शामिल होने को लेकर फैसला होना बाकी है।
टेलीनॉर के बयान में कहा गया है कि यूनीटेक कुछ राशि के बदले में यूनीनॉर की अपनी हिस्सेदारी छोड़ने के लिए तैयार हो गई है। बयान में यह भी कहा गया कि यूनीटेक के मनोनीत सदस्य तत्काल प्रभाव से यूनीनॉर के बोर्ड से हट जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 11, 2012, 10:22