यूनीनार अपना कामधाम घटाएगी

यूनीनार अपना कामधाम घटाएगी

नई दिल्ली: स्पेक्ट्रम नीलामी को लेकर अनिश्चितता आदि के चलते निजी क्षेत्र की मोबाइल सेवा कंपनी यूनिनार ने आज कहा कि वह तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक तथा उड़ीसा सर्किल में अपना कामधाम घटाएगी और बाकी नौ सर्किलों पर अधिक ध्यान देगी जहां वह पहले से ही सेवाएं दे रही है।

कंपनी को 2008 में कुल 13 सर्किलों में मोबाइल सेवा कारोबार करने का लाइसेंस मिला हुआ था पर फरवरी में उच्चतम न्यायालय ने जिन 122 लाइसेसों को रद्द किया है उनमें यूनीनार के सभी 13 सर्किलों के लाइसेंस शामिल हैं। उच्चतम न्यायालय द्वारा की गयी अंतरिम व्यवस्था के तहत अन्य कंपनियों की तरह यूनीनार भी अभी अपनी सेवाएं दे रही है।

इन नौ सर्किलों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार तथा झारखंड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, मुंबई, महाराष्ट्र, गोवा एवं गुजरात शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 24, 2012, 14:45

comments powered by Disqus