Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 21:28
मुंबई : यूबीएस इंडिया ने करीब 50 कर्मचारियों को निकालने की प्रक्रिया शुरू की है। गौर तलब है कि यह स्विस बैंकिंग समूह यूबीएस ग्रुप की इकाई है और इसने भारत में अपना बैंकिंग लाइसेंस पिछले महीने वापस कर दिया।
संपर्क करने पर यूबीएस के एक प्रवक्ता ने कहा, आज से 2015 की दूसरी तिमाही के अंत तक करीब 50 लोगों को कम से हटाया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि बेरोजगार होने वाले कर्मचारियों को कितना मुआवजा दिया जाएगा, उन्होंने कहा, समूह इस तरह की सूचना को गोपनीय मानता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 21:28