Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 16:48

जेनेवा: स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े बैंक यूबीएस को 2012 की चौथी तिमाही में 1.9 अरब फ्रैंक (2.08 अरब डॉलर) का शुद्ध घाटा हुआ। मुकदमों और कई घोटालों के चलते पुनर्गठन की वजह से उसे यह घाटा हुआ। यूबीएस को 2011 की चौथी तिमाही में 32.4 करोड़ फ्रैंक का शुद्ध लाभ हुआ था।
बैंक ने कहा कि उसे 2012 में 2.2 अरब फ्रैंक से अधिक का नुकसान हुआ, जबकि 2011 में उसे 4.4 अरब फ्रैंक का लाभ हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 16:48