Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 16:37
लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज यूरो क्षेत्र के नेताओं से कहा कि वे या तो अपनी ऋण समस्या का समाधान करें या फिर एकल मुद्रा के ढहने के जोखिम को तैयार रहें।
कैमरन का यह बयान बेहद निराशावादी रुख वाला है और इससे निश्चित रूप से यूरोपीय नेता नाराज होंगे। पिछले साल भी ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ की नई वित्तीय संधि को मानने से इनकार कर दिया था। ब्रिटेन में यूरो का इस्तेमाल नहीं होता है।
कैमरन ने संसद में साप्ताहिक सवाल जवाब सत्र में कहा, ‘यह करो या मरो की स्थिति है।’ उन्होंने कहा कि चुनाव उन्हें करना है कि वे क्या चाहते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 22:07