यूरो क्षेत्र से ग्रीस के निकलने के आसार कम : एसएंडपी

यूरो क्षेत्र से ग्रीस के निकलने के आसार कम : एसएंडपी

नई दिल्ली : रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने मंगलवार को कहा कि आने वाले महीनों में ग्रीस के यूरो क्षेत्र से बाहर निकलने के आसार काफी कम हैं।

एजेंसी का कहना है कि यूरो क्षेत्र से ग्रीस के निकलने से उसकी अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो सकता है और ऐसा हुआ तो सरकारी स्तर पर ऋण भुगतान का संकट और गहरा सकता है।

एसएंडपी ने कहा, 17 जून को चुनाव होने के बाद आने वाले महीने में तीन के मुकाबले एक के अनुपात में ग्रीस के यूरो क्षेत्र से बाहर निकलने के आसार हैं। एजेंसी ने कहा, इससे मध्यम अवधि में ग्रीस की अर्थव्यवस्था और राजकोषीय स्थिति को बहुत नुकसान होगा और बहुत संभव है कि ग्रीस सरकार ऋण भुगतान से चूकेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीस यदि यूरोपीय आयोग, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष एवं यूरोपीय कंद्रीय बैंक के सुधारों की मांग खारिज करता है तो वह यूरो क्षेत्र से बाहर निकल सकता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 21:19

comments powered by Disqus