Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 13:52
मुंबई : यूरोप में वित्त बाजार की स्थिरता के लिए कोष, यूरोपीयन फाइनेंशियल स्टैबिलिटी फैसिलिटी (ईएफएसएफ) के मुख्य कार्यकारी क्लाउस रेगलिंग ने कहा है कि यूरो जोन राष्ट्रों में यूनान की समस्या सबसे जटिल और भिन्न है।
उन्होंने कहा कि यूनान को पंगु बनाने में रिण की कमी नहीं बल्कि दिवालियापन जिम्मेदार है। यूनान में अंतत: दिवालियापन की समस्या है, जबकि अन्य यूरो-जोन देशों में नकदी की कमी की समस्या है।
उन्होंने कहा, हमारे यहां सबसे मुश्किल राष्ट्र कोई है तो वह यूनान है। यूनान की आर्थिक बुनियाद काफी मुश्किल है। आर्थिक स्थिति सबसे गंभीर है, ऋण का स्तर सबसे उंचा है, राजकोषीय घाटा सबसे अधिक है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 13:52