यूरो मुद्रा को बचाने को अनूठी पहल - Zee News हिंदी

यूरो मुद्रा को बचाने को अनूठी पहल

 

लंदन : यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) संकट ग्रस्त साझा मुद्रा यूरो को बचाने की कोशिश में लोगों की राय जानने के लिए उन्हें महत्वपूर्ण आर्थिक निर्णय खुद करने के एक खेल में आमंत्रित करने का एक अनूठा प्रयोग कर रहा है।

 

समाचार पत्र ‘द डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार ईसीबी ने आईपैड तथा आईफोन गेम किए हैं। इसमें लोग यूरोपीय मौद्रिक संघ को अपने नियंत्रण में ले कर मौजूदा संकट से निकलने के लिए अपने निर्णय कर सकते हैं।

 

इस कंप्यूटर गेम में भाग लेने वाले मुद्रास्फीति को नीचे रखने तथा आर्थिक वृद्धि को सतत बनाये रखने के लिए नीतिगत ब्याज दर के बारे में अपने निर्णय कर सकते हैं। यूरो क्षेत्र में गहराते संकट के बीच इस ‘इकानमिया’ नाम के खेल की शुरूआत की गई। इसे आईपैड तथा आईफोन पर खेला जा सकता है। समाचार पत्र के अनुसार यह अभी पता नहीं चल पाया है कि इस गेम को विकसित करने में कितना खर्च आया है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, December 5, 2011, 15:12

comments powered by Disqus