यूरोजोन में बेरोजगारी की दर उच्चतम स्तर पर

यूरोजोन में बेरोजगारी की दर उच्चतम स्तर पर

यूरोजोन में बेरोजगारी की दर उच्चतम स्तर परब्रसेल्स : यूरो इस्तेमाल करने वाले देशों में अक्टूबर माह में बेरोजगारी की दर रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। यूरोपीय संघ के सांख्यिकी कार्यालय `यूरोस्टेट` ने शुक्रवार को बताया कि अक्टूबर में बेरोजगारी दर 11.7 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि सितम्बर में यह दर 11.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी। यह आंकड़ा यूरोजोन के लिए अधिकतम है, जबकि अक्टूबर में 27 सदस्यों वाले यूरोपीय संघ में यह दर बढ़कर 10.7 प्रतिशत हो गई हैं, जो सितम्बर में 10.6 प्रतिशत थी।

स्पेन में सितम्बर में बेरोजगारी की दर 25.8 प्रतिशत थी, जो अक्टूबर में बढ़कर 26.2 प्रतिशत हो गई। यह यूरोपीय संघ के सदस्यों में सबसे अधिक है। जबकि ग्रीस (25.4 प्रतिशत) और पुर्तगाल (16.3 प्रतिशत) यूरोपीय संघ के सदस्य देशों में बेरोजगारी के मामले में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 1, 2012, 19:01

comments powered by Disqus