Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 15:41
ब्रसेल्स : यूरोजोन के सकल घरेलू उत्पाद में इस साल की पहली तिमाही में इससे पहले के तीन महीने के मुकाबले 0.20 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि यूरोपीय संघ के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में जनवरी-मार्च माह के दौरान 0.10 प्रतिशत की गिरावट आई है।
समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, यूरोस्टैट की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों में कहा गया है कि वर्ष 2012 की आखिरी तिमाही में एकल मुद्रा वाले यूरोजोन की जीडीपी में 0.60 प्रतिशत की गिरावट हुई थी, जबकि 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ की जीडीपी 0.50 प्रतिशत कम हुई थी।
यूरोजोन में केवल जर्मनी ही ऐसी अर्थव्यवस्था है, जहां इस साल की पहली तिमाही के दौरान जीडीपी में 0.10 प्रतिशत की वृद्धि हुई। फ्रांस की अर्थव्यवस्था में 0.20 प्रतिशत, इटली की जीडीपी में 0.50 प्रतिशत तथा स्पेन की अर्थव्यवस्था में 0.50 प्रतिशत की गिरावट आई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 15:41