Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 19:07
ओस्लो/नई दिल्ली: यूरोप और नॉर्वे के अधिकारियों ने टेलीनॉर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। कंपनी के खिलाफ नॉर्वे के बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का लाभ उठाने तथा गैर प्रतिस्पर्धा व्यवहार को अपनाने की जांच की जा रही है।
टेलीनॉर ने एक बयान में कहा, ‘‘ईएफटीए सर्विलांस अथारिटी (ईएसए) और नॉर्वे के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने टेलीनॉर नॉर्ज एएस और टेलीनॉर एएसए के खिलाफ बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का फायदा उठाने और प्रतिस्पर्धा रोधक गतिविधियों की जांच शुरू की है।’’ इसमें कहा गया है कि यह जांच ईईए करार के अनुच्छेद 53 और 54 के तहत की जा रही है। इसमें नॉर्वे में थोक और खुदरा मोबाइल संचार सेवाएं मसलन वॉइस, एसएमएस और डाटा सेवाएं शामिल हैं।
टेलीनॉर भारतीय दूरसंचार ऑपरेटर यूनिनॉर में भी बहुलांश हिस्सेदार है। टेलीनॉर ने कहा है कि उसने नियमों और कानून के अनुपालन के लिए आंतरिक तौर पर कड़े नियम और प्रक्रियाएं बनाई हुई हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 19:07