येस बैंक को विदेश से 2650 करोड़ लाने की मिली मंजूरी

येस बैंक 2650 करोड़ विदेशी पूंजी जुटाने को मंजूरी

येस बैंक 2650 करोड़ विदेशी पूंजी जुटाने को मंजूरीनई दिल्ली : सरकार ने निजी क्षेत्र के येस बैंक को विदेश से पात्र संस्थागत निवेशकों को शेयर दे कर (क्यूआईपी) के जरिए 2,650 करोड़ रुपए के बराबर विदेशी पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने कल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।

येस बैंक ने योग्य प्रवासी निवेशकों को इक्विटी शेयर के नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए विदेशी इक्विटी भागीदारी बढ़ाकर 60 प्रतिशत तक करने का प्रस्ताव किया था। इस प्रस्ताव को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने अप्रैल में मंजूरी दे दी थी लेकिन यह निवेश 1,200 करोड़ रुपए से अधिक का था इसलिए सीसीईए की मंजूरी आवश्यक थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 28, 2013, 15:51

comments powered by Disqus