Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 13:20
मुंबई : निजी क्षेत्र के येस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2011-12 की दिसंबर तिमाही में 32.94 प्रतिशत बढ़कर 254.09 करोड़ रुपये रहा।
इससे पूर्व वित्त वर्ष 2010-11 की इसी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) में बैंक का शुद्ध लाभ 191.12 करोड़ रुपये था।
येस बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में बैंक की आय 1,895.49 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,287.82 करोड़ रुपये थी।
चालू वित्त वर्ष 2011-12 के पहले नौ महीने में बैंक का शुद्ध लाभ 34.64 प्रतिशत बढ़कर 705.19 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 523.75 करोड़ रुपये था।
आलोच्य अवधि में बैंक की आय बढ़कर 5,113.02 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,255.64 करोड़ रुपये थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 18:50