यौन उत्पीड़न के आरोप में CEO मूर्ति को निकाला-iGate CEO Phaneesh Murthy sacked over sexual harassment claim

यौन उत्पीड़न के आरोप में CEO मूर्ति को निकाला

यौन उत्पीड़न के आरोप में CEO मूर्ति को निकालानई दिल्ली : सूचना प्रौद्योकिी प्रदाता कंपनी आइगेट कापरेरेशन ने आज अपने अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी फणीश मूर्ति को कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में बर्खास्त कर दिया। उन्हें इससे पहले इन्फोसिस से इसी आरोप में बर्खास्त कर दिया गया था।

आइगेट ने एक बयान में कहा ‘निदेशक मंडल ने बाहर के कानूनी सलाहकार की जांच और मूर्ति के एक कनिष्ठ कर्मचारी के साथ संबंध व यौन उत्पीड़न के आरोप से जुड़े परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर यह फैसला किया।’ बयान के मुताबिक फिलहाल चल रही जांच से यह पता लगा है कि मूर्ति द्वारा इस संबंध के बारे में नहीं बताने से आइगेट की नीति और मूर्ति के नियुक्ति अनुबंध का उल्लंघन हुआ है।

इस बीच निदेशक मंडल ने जेरहार्ड वाजिंगर को अंतरिम अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया है। ये बदलाव तुरंत प्रभाव से किए गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 21, 2013, 11:40

comments powered by Disqus