यौन शोषण, गर्भवती करने के आरोप में फणीश पर दर्ज होगा केस -Pregnant Araceli Roiz to sue Phaneesh Murthy

यौन शोषण, गर्भवती करने के आरोप में फणीश पर दर्ज होगा केस

यौन शोषण, गर्भवती करने के आरोप में फणीश पर दर्ज होगा केस नई दिल्ली : आईटी कंपनी आईगेट के बर्खास्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी फणीश मूर्मि पर अपनी एक मातहत अधिकारी का यौन शोषण करने और उसे गर्भवती करने के आरोप में मुकदमा दायर किया जाएगा।

पीड़िता की ओर से कैलिफोर्निया स्थित कानूनी फर्म एइमैन स्मिथ एंड मर्सी ने एक बयान में कहा है कि आईगेट की अधिकारी अरासेली रोइज के पेट में मूर्ति का गर्भ है। रोइज कंपनी के निवेशक संपर्क विभाग की प्रमुख हैं।

बयान में कहा गया है कि मूर्ति ने रोइज के साथ अपने संबंधों के बारे में आईगेट के निदेशक मंडल को तब सूचित किया जब रोइज ने मूर्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बारे में उन्हें सूचित किया।

उल्लेखनीय है कि उद्योग के जानेमाने कार्यकारियों में से एक मूर्ति को इससे पहले यौन शोषण के एक मुकदमे के बाद 2002 में भारत की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी इनफोसिस से इस्तीफा देना पड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 14:38

comments powered by Disqus