रक्षा क्षेत्र में FDI सीमा बढ़ाने के पक्ष में हैं शर्मा

रक्षा क्षेत्र में FDI सीमा बढ़ाने के पक्ष में हैं शर्मा

रक्षा क्षेत्र में FDI सीमा बढ़ाने के पक्ष में हैं शर्मानई दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने रक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढाने का शुक्रवार को समर्थन किया और विदेशी निवेशकों को आश्वस्त किया कि बहु ब्रांड खुदरा कारोबार में नीति को पलटा नहीं जाएगा।

शर्मा ने यहां एक टीवी चैनल के कार्य्रकम में कहा,‘मैं रक्षा क्षेत्र में अधिक एफडीआई देखना चाहूंगा। भारत दुनिया में सबसे बड़ा रक्षा उपकरण का क्रेता है और बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बाहर जाती है जिसकी हमें जरूरत है।’

हालांकि, उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में कुछ ‘संवेदनशीलताएं तथा जटिलताएं’ हैं। फिलहाल रक्षा क्षेत्र में 26 प्रतिशत एफडीआई की मंजूरी है।

इसके साथ ही शर्मा ने वैश्विक निवेशकों को आश्वस्त किया कि बहु ब्रांड खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश संबंधी नीति को पलटा नहीं जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 28, 2013, 23:27

comments powered by Disqus